14-09-2023
बॉलीवुड मूवी का क्रेज हर किसके सर पे छाया रहता है। इसी अनगिनत फिल्मे है जिनके किरदार और सीन और डायलॉग आपको मुंह जबानी याद रहते है। बॉलीवुड फिल्मे जैसे मुगले आजम, दीवार, जंजीर, दिलवाले,हसीना मान जायेगी, खूबसूरत, दोस्ताना और न जाने कितनी फिल्म उसकी कहानी या किसी खास पात्र की वजह से हमे याद रह जाते है। लेकिन एक मिनट, जब मैंने इन फिल्मों के नाम लिए तो आप भी कन्फ्यूज हुए? जंजीर, कोंसी जंजीर? दोस्ताना, कोंसि दोस्ताना? एक ही नाम की 2 फिल्मे वो भी अलग एक्टर्स के साथ, अलग कहानी के साथ । लेकिन क्या आप जानते है। की एक ऐसी फिल्म भी है जो 30 साल में एक ही नाम से 3 बार रिलीज हुई , लेकिन हरबार ब्लॉकबस्टर रही।
1976 में प्रकाश मेहरा की रिलीज हुई फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म का नाम था हेरा फेरी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, सायरा बानो, विनोद खन्ना ,सुलक्षणा पंडित, श्रीराम लागू और असरानी ने अभिनय किया था। बता दे 1.6 करोड़ में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस ब्लॉकबस्टर मूवी के 30 साल बाद सेम टाइटल के साथ साल 2000 में एक बार फिर एक फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का ट्रायो देखने मिला। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और बता दे की करीब 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ से अधिक कलेक्शन की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
हेरा फेरी की धमाकेदार सफलता के बाद तीसरे डायरेक्टर ने 2006 में इसे अपने अंदाज में फिर हेरा फेरी के नाम से बनाया। इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का ट्रायो देखने मिला था। 18 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 90 करोड़ की कमाई की । अब हेरा फेरी 3 का अनाउंसमेंट भी हो गया है। जिसका लोगो को बेसब्री से इंतजार है। हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के एक एक कैरेक्टर, सीन और डायलॉग इतने आइकॉनिक है की आज तक दर्शकों के दिल दिमाग में छाए हुए है। वही अब दर्शकों को इंतजार है की इस फ्रेंचाइजी की आने वाली मूवी किस नए किरदार और कहानी से दिल जीत लेती है।
More Stories
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar