रोमानिया, पोलैंड और हंगरी से करीब 628 छात्रों को लेकर भारतीय वायुसेना के तीन C-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच गए। इन सभी विमानों की लैंडिंग दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर हुई। ये छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे। देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट इस खास मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कहा है कि आखिरी छात्र के सकुशल वापस आने तक ‘ऑपरेशन गंगा’ जारी रहेगा और इसी तरह वायुसेना के विमान विदेशों में जाकर छात्रों को एयरलिफ्ट करके लाते रहेंगे।रोमानिया में बुखारेस्ट हवाई अड्डे से चले भारतीय वायुसेना के पहले विमान ने बुधवार रात डेढ़ बजे हिंडन एयरबेस पर लैंड ऑफ किया। इस फ्लाइट में करीब 200 स्टूडेंट्स थे। दूसरे विमान ने हंगरी के बुडापेस्ट हवाई अड्डे से उड़ान भरी, जिसमें 220 स्टूडेंट्स थे। यह विमान गुरुवार तड़के 5 बजकर 23 मिनट पर हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। पोलैंड से 208 छात्रों को लेकर चला तीसरा सी-17 ग्लोबमास्टर गुरुवार सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ।
More Stories
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसीं भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, वापसी में और देरी