राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एजेंसियों ने 244 करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। ये बरामदगी 15 दिनों में हुई है। अफसरों ने बताया कि पुलिस, इनकम टैक्स, प्रवर्तन एजेंसियों ने कैश, शराब, ड्रग्स, सोना, चांदी की जब्ती का नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में 2023 में 1,021 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी हुई है। यह जब्ती पिछले साल के मुकाबले तीन गुना है।राज्य में 25 नवंबर को चुनाव है। चुनाव आयोग जून महीने से ही सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। तब से 648 करोड़ रुपए कैश और अन्य चीजें जब्त की गई हैं। पुलिस, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और अन्य एजेंसियों ने 39.30 करोड़ का कैश जब्त किया। इसके अलावा 20.12 करोड़ कीमत की 10.60 लाख लीटर से ज्यादा की अवैध शराब भी जब्त की गई।
More Stories
शामलाजी दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार पुल से 35 फीट गिरी नीचे, 4 की मौत
Birsa Munda Jayanti 2024 : आधुनिक भारत के वनवासी हीरो ‘बिरसा मुंडा’
वड़ोदरा में देव दिवाली पर भगवान नरसिंहजी की 288वीं भव्य शोभायात्रा: पूजा-अर्चना का अनोखा उत्सव