17-10-2022
राष्ट्रपति जिनपिंग को पार्टी में कोई चुनौती नहीं
तीसरे टर्म में पहले से ज्यादा होगा दबाव
चाइना कम्युनिस्ट पार्टी यानी CCP की 20वीं कांग्रेस रविवार को बीजिंग में शुरू हुई। यह एक हफ्ते चलेगी। अगर चीन और दुनिया के सामने कुछ छिपा नहीं है तो वो ये सच है कि प्रेसिडेंट शी जिनपिंग को तीसरा टर्म मिलने जा रहा है। यह वो सीक्रेट है जिसे हर कोई जानता और मानता है।जिनपिंग 10 साल से राज कर रहे हैं और अब उन्हें एक और टेन्योर मिलने का मतलब है कि पार्टी के अंदर से जिनपिंग को कोई चुनौती नहीं मिल रही। वो फिर पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनेंगे। हेड ऑफ द मिलिट्री रहेंगे और दुनिया में उन्हें बतौर चीनी राष्ट्रपति पहचाना जाता रहेगा।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल