CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 27, 2024

केरल ब्लास्ट की जांच करेगी 20 सदस्यीय टीम, अब तक 3 की मौत, 41 घायल

केरल के एर्नाकुलम में रविवार को कन्वेंशन सेंटर में हुए सीरियल ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। इसमें एक 12 साल की लड़की भी शामिल है, जिसने देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 41 घायल हैं, जबकि पांच की हालत गंभीर है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया- ADGP कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में एक विशेष टीम इस घटना की जांच करेगी। जांच दल में 20 सदस्य होंगे। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री आज सर्वदलीय बैठक भी की।

केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में 5 मिनट के अंदर तीन धमाके हुए। इसमें 2 लोगों की मौत और 52 लोग घायल हो गए। धमाके के वक्त कन्वेंशन सेंटर में 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे। डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने त्रिशूर में सरेंडर किया। उसका दावा है कि कन्वेंशन सेंटर में बम उसने ही रखे थे। जिस समय केरल में धमाके हुए, उस वक्त राज्य के CM पिनराई विजयन दिल्ली में धरना दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि डोमिनिक ने सरेंडर करने से पहले फेसबुक लाइव किया था। उसमें उसने ब्लास्ट की वजह भी बताई है। उसने फेसबुक लाइव में कहा कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा के विटनेस ग्रुप से जुड़ा है, लेकिन उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है। उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है, क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं। इसलिए बम ब्लास्ट किया