रविवार को पंजाब राज्य के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पंजाब देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो किसानों को डिजी लॉकर की सुविधा प्रदान करेगा। जिस से करीबन 10 लाख किसानों को फायदा हो सकता है।
डिजी लॉकर पर उपलब्ध किसानों का जे-फार्म अब योग्य दस्तावेज के रूप में माना जाएगा। डिजी लॉकर भारत सरकार के प्रमुख प्रोग्राम डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम है।
जनकारी के तौर पर बता दें, यदि कोई किसान पंजीकरण फॉर्म घर भूल जाता है या उसका दस्तावेज गुम हो जाता है तो चेकिंग के समय इसे दिखा सकता है। यह मान्य होगा।
डिजिटल जे-फार्म का प्रयोग वित्तीय संस्थाओं से लेन-देन और ऑनलाइन वेरिफिकेशन में किया जा सकता है। इनकम टैक्स छूट, सब्सिडी दावा, किसान बीमा आदि की सुविधाएं भी इससे ली जा सकती है।
More Stories
सिंचाई विभाग की सख्त वसूली: पानम योजना के बकाया 4658 करोड़ रुपये भरने का अल्टीमेटम
टैरिफ युद्ध शुरू: कनाडा के बाद चीन ने भी अमेरिका पर किया पलटवार, अब ट्रंप क्या करेंगे?
44 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं ‘तारक मेहता…’ के ये एक्टर, बोले- मैं रियल लाइफ में पोपटलाल हूं!