महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के समर्थन में 1 नवंबर को हिंगोली जिले में दो लोगों ने जान दे दी। इनकी पहचान 16 साल की आरती शिंदे और 21 साल के गोविंद कावले के रूप में हुई है। आरक्षण के लिए दो हफ्ते में 27 लोग सुसाइड कर चुके हैं।
उधर, महाराष्ट्र में CM एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बुधवार को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने सहमति जताई कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए। इस बैठक में शरद पवार समेत 32 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

More Stories
दुबई शहजादी खान केस -:कानून के आगे मजबूर हुई एक पिता की गुहार
उम्र बदलने से नियत नहीं बदलती हर गलत काम की सजा मिलनी चाहिए
”औरंगजेब क्रूर नहीं ” समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर हुआ हंगामा