इजराइल और हमास के जंग में अब तक 1,730 लोगों की मौत हुई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली।
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है। इजराइल पर हमास के हमले को लेकर उन्होंने कहा कि यहां एक हजार लोगों की नृशंस हत्याएं की गई हैं।इनमें 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए। इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। यह आतंकवादी कृत्य है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है।
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन बुधवार 11 अक्टूबर को इजराइल की यात्रा करेंगे। उनके गुरुवार को इजराइल पहुंचने की उम्मीद है।
More Stories
केजरीवाल की चुनावी मुहिम पर हमला , AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की जंग
ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी
कॉलकाता रेप-मर्डर केस में संजय रॉय दोषी करार , CBI ने कहा- आरोपी को फांसी दी जाए।