भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने शतरंज के मैदान में बड़ा उलटफेर किया है. 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने दुनिया नंबर-1 चेस मास्टर मैगनस कार्लसन को करारी शिकस्त दी है. प्रागननंदा ने कार्लसन को 39 चाल में ही पटक दिया. उन्होंने यह उपलब्धि ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में हासिल की.
प्रागननंदा ने खेलबाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया. उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थीं।
More Stories
जहाँ चाह, वहाँ राह ; उम्र के बंधनों को तोड़कर 70 की आबा ने शुरू किया अपना बिज़नेस
रक्षित कांड पर जानवी कपूर का तीखा वार , किया ‘Another Round’ का जिक्र!
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में