04-11-2023
पुलिस के भेस में दिनदहाड़े 16 लाख की लूट का भेद एक महीने बाद भी खुल नहीं पाया।
वडोदरा के सयाजीगंज विस्तार में दिनदहाड़े दिनदहाड़े एम एच आंगडीया पीढ़ी के कर्मचारी हरपाल सिंह जाडेजा चार नवंबर को
अपने स्कूटर से 32 लाख रुपए नगद लेकर सुल्तानपुर की ऑफिस पर डिलीवरी देने जा रहे थे ।तभी भीमनाथ ब्रिज के पास नकली पुलिस बनकर आए चार बाइक सवार ने उन्हें रोक कर उनका बैग चेक किया ,और 32 लाख नगद में से 500 की नोट के 32 बंडल यानी की 16 लाख रुपए निकालकर उनको उनका थैला वापस कर दिया।जिसका हरपाल सिंह को।पता ही नही चला। सुल्तानपुर के ऑफिस पर पहुंचने पर जब रकम कम निकली तब सयाजीगंज पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की गई। इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच, पीसीबी, एसओजी, समेत अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच कर रही है ।इस घटना को एक महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है। मामला अब भी सुलझ नहीं पाया है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल