गुजरात के वड़ोदरा जिला के पादरा में गणेशजी का पंडाल बना रहे युवक को करंट लगने का मामला सामने आया है।
वड़ोदरा जिला के पादरा तालुका के डबका में वेराइ माता मंदिर निकट गांव के युवक गणेश पंडाल बना रहे थे,उस दौरान पंडाल का लोहे का एंगल बिजली के वायर के साथ टच हो जाने से 15 युवकों को करंट लगा। जिसमें प्रकाश जादव नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 युवान घायल हुए हैं।
मृतक युवक क्रिकेटर होने से सचिन के नाम से भी जाना जाता था और गांव में प्रोविजन स्टोर चलता था।मृतक युवक की 6 साल की बेटी भी है ऐसे में परिवार अब सदमे में है।

More Stories
मनोज कुमार एक महानायक की विदाई, बेटे की नम आँखों में छुपा दर्द-:
अहमदाबाद में बढ़ेगी गर्मी की तपिश! पारा पहुँचा 40 डिग्री, आज से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी