CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 21   9:21:49

सुरक्षा चूक मामले संसद में दिनभर हंगामा, शीतकालीन सत्र से सस्पेंड हुए ये 15 सांसद

संसद में कल सुरक्षा में हुई चूक मामले आज लोकसभा और राज्यसभा में दिन भर हंगामा होता रहा और हंगामा करने वाले 15 सांसदों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में जमकर हंगामा किया। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की। दिन में कई बार सदन को स्थगित करना पड़ा।

इसके बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 15 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। इनमें कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी ईडन, जोथिमानी, राम्या हरिदास, डीन कुरियाकोस ​​​​​​, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन शामिल हैं।

सस्पेंडेड सांसदों में CPI (M) और DMK के 2-2 और CPI के एक नेता शामिल हैं। वहीं राज्यसभा से TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी बचे हुए सत्र से निलंबित किया गया। दरअसल, डेरेक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए।

उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा और सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो निलंबित सदस्य डेरेक फिर से सदन में आ गए और कार्यवाही फिर से स्थगित करना पड़ा। शाम 4 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

गुरुवार को सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला लोकसभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ की मांग की। ​​​​​ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने कल की घटना की निंदा की है। स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया कर पाते हैं। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।