गुजरात के वड़ोदरा में घटी हरनी मोटनाथ दुर्घटना में न्याय की मांग करते हुए दो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंडन करवाया है।
18 जनवरी को हरणी तालाब में स्कूली बच्चों भरी नाव पलट जाने से दो टीचर और 12 बच्चों की मौत हुई थी, इस दुर्घटना को 12 दिन बीत गए हैं और इसी के चलते हिंदू शास्त्रों के मुताबिक दुर्घटना के 12वें दिन सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश परमार और महेंद्र सिंह राठौड़ ने हरणी तालाब पर ही मुंडन करवाते हुए इस मामले ठोस न्याय की मांग की है।
इस मामले में सनराइज स्कूल के संचालकों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई है।
आपको बता दें कि वड़ोदरा के हरणी मोटनाथ तालाब में नाव पलट जाने से घटी दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हुई थी, इस मामले 12 दिनों की जांच के बाद चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें निलेश जैन, जतिन दोशी, तेजल दोशी, नेहा दोशी शामिल है, जो 5% के हिस्सेदार थे, इस मामले सीट की सदस्य डीसीपी पन्ना मोमाया ने पत्रकार परिषद में जानकारी दी।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल