फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की ‘12th फेल’ ने एक और नई जीत हासिल की है। ये फिल्म 2023 में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। विक्रांत मैसी स्टारर बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
बता दें ‘12th फेल’ अब IMDb पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसने शाहरुख खान की ‘डंकी’, ‘omg-2’, ‘जवान’, ‘पठान’ से लेकर रणबीर कपूर-बॉबी देओल की ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
IMDb पर टॉप 250 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 12वीं फेल पहले नंबर पर है। इस फिल्म को दस में से 9.2 रेटिंग दिया गया है।
12वीं फेल के अलावा बाकी चार फिल्मों में 1993 की एनिमेटेड फिल्म रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम, मणिरत्नम की नायकन, हृषिकेश मुखर्जी की गोल-माल और एक्टर आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट शामिल हैं।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान