गुजरात के भावनगर से चार धाम की यात्रा पर गई बस राजस्थान में दुर्घटना का शिकार बनी है जिसमें भावनगर के 11 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है।
गुजरात के भावनगर से कार्तिक ट्रेवल्स की बस चार धाम की यात्रा पर रवाना हुई थी, जिसमें करीब 48 से जितने श्रद्धालु थे। राजस्थान के भरतपुर निकट यह बस खराब हो गई थी जिसका रिपेयरिंग चल रहा था उस दौरान पीछे से आई बेलगाम ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। यह बस बीती रात 9 बजे पुष्कर से गोकुल मथुरा की ओर रवाना हुई थी हादसे की खबर पाते ही दिहोर के सरपंच प्रवीण मकवाना और मृतक के परिजन राजस्थान जाने के लिए रवाना हुए हैं।
इस मामले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहानुभूति जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है, वहीं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। इस हादसे में 6 महिलाएं और पांच पुरुषों की मौत हुई है लेकिन जिला प्रशासन के पास भी मामले की कोई ठोस जानकारी नहीं है।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता