सूरत के बड़े हीरा उद्योगपति सवजी ढोलकिया ने सोशल मीडिया में एक ऐलान किया है।जिसमें उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही महिला हॉकी टीम अगर गोल्ड मेडल जीतती है तो टीम की हर एक खिलाड़ी को 11 लाख़ रुपयों का घर या कार गिफ्ट करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि सवजी ढोलकिया सूरत में हरे कृष्णा डायमंड कंपनी के मालिक है और हाल ही में उन्होंने मुंबई में 185 करोड़ का घर खरीदा है।पिछले दिनों सवजी ढोलकिया ने अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट में कार,ज्वेलरी और घर तक देकर सुर्खियां बटोरी है,ऐसे में हॉकी खिलाड़ियों के लिए किए गए इस ऐलान के साथ सवजी ढोलकिया फिर से चर्चा में आ गए हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar