वड़ोदरा नजदीक हाईवे नंबर 48 पर 11 “ब्लैक स्पॉट” विस्तार में दुर्घटनाएं निवारण के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है।
वडोदरा के आसपास से गुजरते हाईवे पर ट्रैफिक समस्या दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है। हाईवे पर जिस तरह वाहनों की रफ्तार होती है ,उसको देखते हुए दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। हाईवे पर कुछ जगह ऐसी है, जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिन्हें “ब्लैक स्पॉट” नाम दिया गया है।
हाईवे पर होती दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रयास रूप उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी ।19 अगस्त को ट्रैफिक पुलिस,म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, समेत अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों की टीम ने वड़ोदरा नजदीक के हाईवे नंबर 48 के 11 ब्लैक स्पॉट की मुलाकात ली।
वडोदरा शहर के पास हाईवे नंबर 48 के 11 ब्लैक स्पॉट पर 3 सालों में 80 दुर्घटनाएं हुई है ।जिसमें तकरीबन 101 लोगों की मौत की हुई है ।सबसे अधिक 17 दुर्घटनाएं एपीएमसी मार्केट के पास पिछले 3 सालों में हुई, जिसमें तकरीबन 15 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद देना चौकड़ी का दूसरा नंबर है, जिसमें 10 दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई थी। यदि अधिकारियों की टीम के निरीक्षण के बाद ठोस कार्यवाही होती है,स्थिति सुधर सकती है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल