चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर के महंगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वही डीए 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है, इससे 5.09 लाख कर्मचारियों साडे 4. 50 लाख पेंशनर को लाभ होगा। इस बढ़ोतरी के चलते सरकार की तिजोरी पर 378 करोड़ का बोझ आने वाला है। महंगाई भत्ता सितंबर महीने के वेतन के साथ ही चुकाया जाएगा ,और जुलाई महीने से मिलने वाले महंगाई भत्ते का एरियस अक्टूबर महीने के वेतन में जोड़ा जाएगा। इस तरह मिलने वाले एरियर्स का भुगतान जनवरी 2022 के वेतन के साथ किया जाएगा। घोषणा के साथ तकरीबन 9,61,638 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा ,और महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के साथ 4,50,509 पेंशनर को लाभ होगा। इस पूरी योजना में राज्य सरकार के 5,11,11 29 सूत्र कर्मचारी समाहित है।
More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए