महाराष्ट्र से भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां मुंबई-आगरा हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
नासिक में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर दुर्घटना के बाद, पुलिस का काफिला और एम्बुलेंस सहित एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। खबर के अनुसार यह हादसा बहुत ही भयंकर था इसमें मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है।
आपको बता दें ये हादसा तब हुआ जब नासिक से जलगांव जा रही यात्रियों से भरी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस पलट गई। बस को काटकर यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा। हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। माना जा रहा है कि टायर फटने के कारण बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और यही हादसे का कारण बना।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल