समय के साथ-साथ भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। मेट्रो से लेकर वैक्सीन तक हर क्षेत्र में आज भारत आगे है। इसी लिए पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी हुई है। दुनिया अब भारत से कई उम्मीदें लगाकर बैठी है। इस देश को एक और मौका देते हुए apple ने भारत में iPhone का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2024 में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने $14 बिलियन के iPhone बनाए हैं।
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनावों की वजह से Apple ने iPhone का प्रोडक्शन भारत में बढ़ाने का फैसला लिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 7 में से अब एक iPhone मेड इन इंडिया है। यानी पूरे प्रोडक्शंस में से 14 प्रतिशत iPhone भारत में बनते हैं। ताइवान के दो प्रमुख मैनुफैक्चरर्स फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ने भारत में एप्पल के उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन ने भारत निर्मित लगभग 67% आईफोन असेंबल किए, जबकि पेगाट्रॉन कॉर्प ने लगभग 17% योगदान दिया।
बाकी बची हुई यूनिट्स को विस्ट्रॉन में तैयार किया जाता है जिसे हालही में Tata ग्रुप ने खरीद लिया है। एप्पल ने इस साल से भारत में लेटेस्ट iPhone यानी iPhone 15 का प्रोडक्शन शुरू किया है। हालाँकि चीन विश्व स्तर पर iPhone विनिर्माण का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है, लेकिन Apple रणनीतिक रूप से एक ही स्थान पर निर्भरता कम करने के लिए इस प्रकार की स्ट्रेटर्जी अपना रहा है।
More Stories
Jio, Airtel, VI और BSNL यूजर्स के लिए अलर्ट, TRAI ने लागू किया नया SMS ट्रेसिंग नियम, जानें पूरी डिटेल
नई पीढ़ी की Honda Amaze : सेगमेंट में सबसे बेहतरीन ये 5 फीचर्स
अब स्वच्छ भारत की तरह चांद पर भी होगी सफाई, क्या है नासा का ‘लूना रीसायकल चैलेंज’!