02-08-2023
ED ने हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी PMLA के तहत दिल्ली और ग्रुरुग्राम स्थित ऑफिसों और घरों पर यह कार्रवाई की है।ED की छापेमारी के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने बयान जारी कर पवन मुंजाल के दिल्ली और गुरुग्राम ऑफिस में छापेमारी की खबर की पुष्टी की। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि ED के ऑफिसर्स हमारे दिल्ली और ग्रुरुग्राम स्थित दो ऑफिस और हमारे चेयरमैन के घर पर पहुंचे थे। कंपनी ED के साथ सहयोग करना जारी रखेगी।
More Stories
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान
Meta Ends US Fact-Checking: क्या ट्रंप का रास्ता आसान करना चाहते हैं Zuckerberg?
दिल्ली में BJP का केजरीवाल के घर तक पूर्वांचल सम्मान मार्च, कार्यकर्ताओं ने तोड़े बैरिकेड