04-08-2023
हरियाणा सरकार ने देर रात हिंसा प्रभावित नूंह के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंघला को हटा दिया। वह हिंसा के दिन छुट्टी पर थे। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। उनके स्थान पर नूंह का जिम्मा नरेंद्र बिजारणिया को दिया गया है। बिजारणिया भिवानी के SP के साथ ही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के OSD की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।वहीं नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुवार रात साढ़े 9 बजे पानीपत में कुछ शरारती तत्वों ने उपद्रव मचाते हुए दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

More Stories
सेंसेक्स में 1000 अंकों की जबरदस्त छलांग, निवेशकों की संपत्ति में ₹7 लाख करोड़ की बढ़ोतरी
महाराष्ट्र में EVM पर निलंबित पुलिस अधिकारी का सनसनीखेज दावा ; चुनाव आयोग ने दी कड़ी प्रतिक्रिया!
खाने के साथ चम्मच भी खा लो! वडोदरा के युवा ने बनाया अनोखा ‘एडिबल स्पून’, रोज़ बना सकते हैं 3 लाख स्पून