24-07-2023
संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही कुल 19 मिनट चली, फिर इसे 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कांग्रेस सहित विपक्ष दलों की मांग है कि सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा करे। PM मोदी इस मुद्दे पर संसद में अपना बयान दें। हालांकि सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह बोलेंगे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस से मणिपुर के हालातों पर राजनीति न करने का आग्रह किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि सरकार चाहती है कि महिला पर हो रहे अत्याचार पर चर्चा हो, वो चाहे राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल या फिर मणिपुर ही क्यों न हो।
मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता आज संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?