27-07-2023
सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर विक्रम बराड़ को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने UAE से गिरफ्तार कर लिया है। बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी शामिल था और तभी से फरार था। वह दुबई में बैठकर गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग चला रहा था।विक्रम बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। NIA की टीम बराड़ को भारत ला रही है। जिसके बाद कई खुलासे हो सकते हैं। NIA ने बराड़ को आतंकी माना है और उसके खिलाफ UAPA के तहत आतंकी धाराओं में मामले दर्ज हैं। NIA के मुताबिक, बराड़ राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग को हथियार मुहैया करवाता था।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?