18-07-2023
पाकिस्तान की सीमा हैदर जासूस है या प्रेमिका? 15 दिन बाद भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को यूपी एटीएस ने उससे 8 घंटे तक पूछताछ की। उसके चाचा और भाई के पाकिस्तानी आर्मी में होने पर सवाल किए।
देर रात सीमा को वापस घर छोड़ दिया गया था। सीमा, सचिन और उसके पिता को मंगलवार सुबह फिर ATS पूछताछ के लिए ले गई। मुंबई पुलिस को सीमा को पाकिस्तान भेजने और 26/11 जैसे हमले की धमकी मिलने के बाद इनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत में कैसे एंटर हुई? इसे लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) से रिपोर्ट मांग ली है। सीमा बिहार के सीतामढ़ी बॉर्डर को क्रॉस करके नेपाल से भारत आई थी। इस बॉर्डर की सुरक्षा में SSB तैनात है। IB ने पूछा है कि जब सीमा और उसके 4 बच्चों के पास टूरिस्ट वीजा नेपाल का था तो वो बॉर्डर क्रॉस करके भारत में कैसे घुस गईं? कहां गड़बड़ी हुई है? यह चूक है या कोई साजिश?
IB की एक टीम इस पूरे केस की छानबीन करने के लिए नेपाल भी जा रही है। यह टीम सीमा और सचिन के अब तक के दिए गए बयानों को एक-एक करके वेरिफाई करेगी। IB को शक है कि सीमा को 4 बच्चों सहित नेपाल बॉर्डर पार कराने वाली कहानी में पर्दे के पीछे कोई और भी व्यक्ति है। वह व्यक्ति प्रभावशाली है, जिसने सीमा की भारत में एंट्री करवाई।
सीमा हैदर जेल जाएगी या उसका वापस डिपोर्टेशन यानी पाकिस्तान भेजा जाएगा। यह जांच के बाद तय होगा। लव एंगल, पबजी के चलते इस मामले को हल्के में ले रहीं जांच एजेंसियां अचानक से एक्टिव हो गई हैं। जांच के दौरान अगर कहीं से भी जासूसी एंगल आता है तो फिर सीमा को जेल भेजा जाना तय है। सीमा के साथ उसको शरण देने में सचिन भी जेल जा सकता है।
More Stories
92 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, भारत में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
Shraddha Kapoor ने Varun Dhawan को क्यों पिटवाया?
वडोदरा हेलीकॉप्टर राइड हादसा, आयोजकों के खिलाफ विशेष जांच की मांग