26-07-2023
सीमा हैदर का प्रेमी सचिन घर से गायब है। आशंका है कि ATS उसे अपने साथ ले गई है। पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। माना जा रहा है कि ATS उससे आधार कार्ड हेराफेरी मामले में पूछताछ कर सकती है। UP ATS को पता चला था कि सचिन ने सीमा के फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। ये काम बुलंदशहर में जनसेवा केंद्र चलाने वाले दो भाइयों ने किया था। इससे पहले रविवार को पुलिस सचिन को बुलंदशहर ले गई थी। वहां फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले भाइयों को गिरफ्तार किया था। सीमा के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास भेजे गए हैं। अगर पाकिस्तान सरकार मानती है कि सीमा उनकी नागरिक है, तो ही उसे ऐंबैसी के हवाले किया जाएगा। वरना सबूतों के आधार पर डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?