28-07-2023
कंगना रनौत अपने बेबाक निवेदनो से हमेशा चर्चा में रही है। अब उन्होंने जाने माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर ,और प्रसिद्ध फिमस्टार्स दंपत्ति पर निशाना साधा है।ये अलग बात है कि उनकी कोई सुनता नहीं,उनकी टिप्पणियों पर कोई जवाब देता नही।कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि कितने दु:ख की बात है कि मूवी माफिया के कहने पर एक व्यक्ति पापा की परी से शादी करता है,जिसके बदले में मूवी माफिया उसे ट्रायोलॉजी फिल्म का ऑफर देता है।इस फिल्म का पहला भाग ही फ्लॉप हो गया ,और दूसरे दो भागों का भावी भी डामाडोल है, ऐसे में फिल्म के लालच में आकर एक्टर ने शादी कर ली।
इस पोस्ट में कंगना ने रणबीर,आलिया और करण जोहर पर निशाना साधा है। अब इस पोस्ट पर ना तो कंगना को कोई जवाब मिला है और ना ही कोई कमैंट्स आए हैं। और कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया से यह पोस्ट डिलीट भी कर दी गई ।इससे पहले भी वह इन तीनों को ट्रोल कर चुकी हैं।
फिल्मी दुनिया के गॉसिप्स के अनुसार कंगना की फिल्म चले न चले,वह अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिएट करने कला से सुर्खियों में तो रहती ही है।

More Stories
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
सैफ अली खान के घर चोरी की कोशिश: आरोपी गिरफ्तार, क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
सैफ अली खान के घर पर हमला: चोरी की कोशिश या विवाद, जांच जारी