28-07-2023
कंगना रनौत अपने बेबाक निवेदनो से हमेशा चर्चा में रही है। अब उन्होंने जाने माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर ,और प्रसिद्ध फिमस्टार्स दंपत्ति पर निशाना साधा है।ये अलग बात है कि उनकी कोई सुनता नहीं,उनकी टिप्पणियों पर कोई जवाब देता नही।कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कि कितने दु:ख की बात है कि मूवी माफिया के कहने पर एक व्यक्ति पापा की परी से शादी करता है,जिसके बदले में मूवी माफिया उसे ट्रायोलॉजी फिल्म का ऑफर देता है।इस फिल्म का पहला भाग ही फ्लॉप हो गया ,और दूसरे दो भागों का भावी भी डामाडोल है, ऐसे में फिल्म के लालच में आकर एक्टर ने शादी कर ली।
इस पोस्ट में कंगना ने रणबीर,आलिया और करण जोहर पर निशाना साधा है। अब इस पोस्ट पर ना तो कंगना को कोई जवाब मिला है और ना ही कोई कमैंट्स आए हैं। और कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया से यह पोस्ट डिलीट भी कर दी गई ।इससे पहले भी वह इन तीनों को ट्रोल कर चुकी हैं।
फिल्मी दुनिया के गॉसिप्स के अनुसार कंगना की फिल्म चले न चले,वह अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिएट करने कला से सुर्खियों में तो रहती ही है।
More Stories
OSCAR 2025: भारत की 5 फिल्मों को मिली शॉर्टलिस्ट में जगह, दुनियाभर की 232 फिल्में शॉर्टलिस्ट
Cannes Film Festival में पायल कपाड़िया की फिल्म का जलवा, कहानी ने तोड़ा 30 साल का रिकोर्ड
भांजी शर्मिन सहगल के सपोर्ट में उतरे SLB,कहा वो ‘आलमजेब’ के किरदार में फिट थीं