27-07-2023
बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लंदन में राम कथा सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा- भारत से लगातार फोन आ रहे हैं और लोग पूछ रहे हैं कि मैं कब लौटूंगा। मैंने एक भक्त से कहा है चिंता मत करो हम कोहिनूर लेकर आएंगे। पहले अंग्रेज भारत जाकर लेक्चर देते थे और हमारे दादा परदादा सुनते थे। लेकिन आज हम इंग्लैंड में बोल रहे हैं और यहां के लोग हमें सुनते हैं।
धीरेंद्र शास्त्री को 14 जून 2022 को ब्रिटिश संसद 3 सम्मान दे चुकी है। इनमें संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप अवार्ड शामिल हैं। इस साल मई में ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने भी माना था कि ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से कोहिनूर ले गई थी। महाराजा दलीप सिंह को इसे सरेंडर करने के लिए मजबूर किया गया था।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?