24-07-2023
इंडियन एयरफोर्स ने फ्रांस की एविएशन कंपनी दसॉ (Dassault) से राफेल में स्वदेशी हथियार फिट करने को कहा है। एयरफोर्स ने दसॉ एविएशन से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन और ‘अस्त्र’ एयर-टू-एयर मिसाइल जैसे हथियारों को असेंबल करने को कहा है, इन्हें DRDO ने बनाया है।
भारत के पास फिलहाल 36 राफेल हैं। अगर राफेल में ये हथियार जोड़े जाते हैं तो स्वदेशी हथियारों के लिए ग्लोबल मार्केट खुल जाएगा। मिस्र, कतर के पास भी राफेल हैं। वहीं, ग्रीस, क्रोएशिया, UAE और इंडोनेशिया ने इसके ऑर्डर दिए हैं। इससे पहले सुखोई-30 MKI के साथ ही स्वदेशी तेजस विमानों में भी इंडियन वेपन सिस्टम जोड़े जा चुके हैं।
More Stories
सावधान! 15 फर्जी लोन ऐप्स से हो सकती है धोखाधड़ी, 80 लाख से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं शिकार
भारतीय सिनेमा ने खोया एक और रत्न, पंचतत्व में विलीन मशहूर फिल्ममेकर Shyam Benegal
क्या है OnlyFans ? PHD छोड़ जहां मिलियन कमा रही यूट्यूबर Zara Dar