24-07-2023
इंडियन एयरफोर्स ने फ्रांस की एविएशन कंपनी दसॉ (Dassault) से राफेल में स्वदेशी हथियार फिट करने को कहा है। एयरफोर्स ने दसॉ एविएशन से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन और ‘अस्त्र’ एयर-टू-एयर मिसाइल जैसे हथियारों को असेंबल करने को कहा है, इन्हें DRDO ने बनाया है।
भारत के पास फिलहाल 36 राफेल हैं। अगर राफेल में ये हथियार जोड़े जाते हैं तो स्वदेशी हथियारों के लिए ग्लोबल मार्केट खुल जाएगा। मिस्र, कतर के पास भी राफेल हैं। वहीं, ग्रीस, क्रोएशिया, UAE और इंडोनेशिया ने इसके ऑर्डर दिए हैं। इससे पहले सुखोई-30 MKI के साथ ही स्वदेशी तेजस विमानों में भी इंडियन वेपन सिस्टम जोड़े जा चुके हैं।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
साबरकांठा में शिक्षक बना हैवान, 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ गेस्ट हाउस में गलत काम
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 50 अवैध घुसपैठिए पकड़े गए, 16 बांग्लादेशी डिपोर्ट
10 ग्राम सोने की कीमत 85,000 रुपये के पार, चांदी में भी तेजी