20-07-2023
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपने बॉलीवुड का डेब्यू करने जा रहे है। बता दे उनपर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप लगे थे। और इस केस के चलते 2021 में उन्हे जेल भी जाना पड़ा था। महीने भर से ज्यादा कुंद्रा आर्थर रोड जेल में रहे। अब खबर है की राज कुंद्रा अपनी जिंदगी में आए इसी दौर पर एक फिल्म बनाने जा रहे है जिसमे लीड रोल भी वो खुद ही निभायेंगे।
फिलहाल इस फिल्म को कोन डायरेक्ट कर रहा है ये बात सामने नही आई है। खबर ये भी है की फिल्म में प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट तक के काम में राज कुंद्रा इंवॉल्व्ड रहेंगे।

More Stories
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!
उफ्फ! ये गर्मी! 20 राज्यों में लू और चिलचिलाती धूप का अलर्ट, जानें मौसम का हाल