26-07-2023
राजस्थान के अलवर से बॉयफ्रेंड के लिए पाकिस्तान पहुंची अंजू ने इस्लाम कबूल कर शादी कर ली है। उसने अपना नया नाम फातिमा रखा है। 34 साल की अंजू ने 29 साल के नसरुल्लाह से पेशावर में कोर्ट मैरिज की है। दोनों 2019 में फेसबुक फ्रेंड बने थे। दो बच्चों की मां अंजू की ये दूसरी शादी है। अंजू के पिता थॉमस प्रसाद ने कहा- जाना था तो तलाक लेकर जाती। अब उसके बच्चों का क्या होगा?
लीगल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंजू और नसरुल्लाह की शादी नाजायज है। जब तक आप एक शादी से तलाक नहीं लेते, आपको दूसरी शादी करने का अधिकार नहीं है। अंजू अभी भी भारतीय नागरिक है और उस पर भारत के ही कानून लागू होंगे। परिवार वाले उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकते हैं।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?