25-07-2023
संसद में मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जबकि राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई।राज्यसभा में दोबारा कार्रवाई शुरू होने पर विपक्ष ने लगातार नारेबाजी की। सांसदो ने प्रधानमंत्री चुप्पी तोड़ो के जमकर नारे लगाए ।
वहीं, विपक्षी पार्टियों के गठबंधन I.N.D.I.A ने भी संसद की कार्रवाई से पहले बैठक की। बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकता है।
PM मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की भी बैठक हुई। जिसमें PM ने विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A पर कहा- जो लोग सत्ता चाहते हैं और देश को तोड़ना चाहते हैं वो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नाम रख रहे हैं। इनमें भी इंडिया आता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे।
AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में संजय सिंह के निलंबन पर वोटिंग की अपील की, जिसे सभापति जगदीप धनखड़ ने खारिज कर दिया।
दरअसल, तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद में मणिपुर पर चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की बात उठाई थी।
वे सभापति जगदीप धनखड़ के पास जाकर बहस करने लगे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
विपक्षी सांसदों ने इस फैसले के खिलाफ संसद में गांधी प्रतिमा के पास पूरी रात धरना भी दिया।

More Stories
“Another Round” की दीवानगी या खतरनाक लत? वडोदरा हिट एंड रन केस का चौंकाने वाला सच!
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल