03-08-2023
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पन्ने सार्वजनिक किए हैं। उनका दावा है कि CM गहलोत के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पन्नों में CM के बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता से लेन-देन का जिक्र किया है। गुढ़ा ने ये भी दावा किया कि डायरी में CM के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है।
लाल डायरी और BJP विधायक मदन दिलावर के निलंबन के मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। गुढ़ा ने मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद सदन में लाल डायरी लहराई थी। इसके बाद 27 जुलाई को सीकर में हुई सभा में PM मोदी ने भी इस डायरी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ये लाल डायरी चुनावों में कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी।
More Stories
देश का एक ऐसा नगर, जो है 0 माइल स्टोन
सौराष्ट्र रत्न, सौराष्ट्र का पेरिस जामनगर: कुमकुम, बांधनी, काजल विशिष्ठ
एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान संभव