28-07-2023
देश की आन बान शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अब दुबई के बाद मॉरीशस में भी अपनी वीरता व स्वाभिमान का संदेश देते नजर आएंगे। भारती शिल्पकला जयपुर के कलाकार महावीर भारती व साथी मूर्तिकार निर्मला कुलहरी की ओर से तैयार की गई महाराणा प्रताप की 7.6 फीट व 9.6 फीट की पंचधातु की प्रतिमा मॉरिशस के फ्लैक व मोका शहर में स्थापित होगी।
यहां के लिए बुधवार को इसे भेजनी की तैयारियां पूरी हो गई है। मूर्तिकार महावीर ने बताया की दोनों प्रतिमाएं लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई गई, इन पर विशेष तकनीकी से कलर किया गया है, जिससे इसकी चमक खुबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल