28-07-2023
देश की आन बान शान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अब दुबई के बाद मॉरीशस में भी अपनी वीरता व स्वाभिमान का संदेश देते नजर आएंगे। भारती शिल्पकला जयपुर के कलाकार महावीर भारती व साथी मूर्तिकार निर्मला कुलहरी की ओर से तैयार की गई महाराणा प्रताप की 7.6 फीट व 9.6 फीट की पंचधातु की प्रतिमा मॉरिशस के फ्लैक व मोका शहर में स्थापित होगी।
यहां के लिए बुधवार को इसे भेजनी की तैयारियां पूरी हो गई है। मूर्तिकार महावीर ने बताया की दोनों प्रतिमाएं लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनाई गई, इन पर विशेष तकनीकी से कलर किया गया है, जिससे इसकी चमक खुबसूरती लंबे समय तक बनी रहेगी।

More Stories
एक कटोरी अनाज और पूरे गांव के सिर से उड़ गए बाल! सरकारी गेहूं बना आफत ;जानिए डरावनी सच्चाई
मार्च में ही मौसम ने दिखाए डरावने तेवर ;सूरज का कहर या कुदरत का इशारा? राजस्थान में लू का प्रकोप, हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट!
क्या खत्म होने वाला है मोबाइल टावर और फाइबर इंटरनेट का युग? एयरटेल के बाद जियो ने भी थामा स्पेसX का हाथ