28-07-2023
I.N.D.I.A (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस) नाम से बने नए विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक 25 से 26 अगस्त के बीच मुंबई में होगी। इस मीटिंग की मेजबानी शिवसेना (उद्वव गुट) और एनसीपी (शरद गुट) मिलकर करेंगे।
नया गठबंधन बनने के बाद यह पहला मौका है, जब सभी 26 विपक्षी दल किसी ऐसे राज्य में मीटिंग करेंगे जहां उनका कोई सदस्य सत्ता में नहीं है। दरअसल महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) -एनसीपी (अजित गुट) की सरकार है। इनमें से कोई भी INDIA का हिस्सा नहीं है।
पहली मीटिंग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू द्वारा 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक बेंगलुरु में 18-19 जुलाई को आयोजित की गई थी और इसकी मेजबानी कांग्रेस ने की थी।
More Stories
विश्वामित्री में बाढ़ की समस्या का हल: चेकडैम और गहरे तालाबों से जलभराव रोकने की तैयारी
Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका महत्व
काशी में स्टीव जॉब्स की पत्नी को क्यों नहीं दी गई शिवलिंग छूने की अनुमति ? जानें कारण