25-07-2023
मणिपुर से भाजपा विधायक पाओलीनलाल हाओकिप ने कहा है कि राज्य सरकार की मिलीभगत की वजह से हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सका है। हाओकिप चुराचांदपुर जिले के सैकोट विधानसभा से विधायक हैं। उधर, मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद में हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
हाओकिप उन 10 विधायकों में से हैं जिन्होंने मई में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को लेटर लिखकर राज्य में कुकी बहुल जिलों के लिए एक अलग प्रशासन की मांग की थी। उधर, मिजो नेशनल फ्रंट के सहयोगी गुट की धमकी के बाद 568 मैतेई लोग मिजोरम छोड़कर मणिपुर आ गए हैं।उधर, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर के बीच थोरबुंग इलाके में पिछले 36 घंटे फायरिंग हुई।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत