31-07-2023
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसदों ने 2 दिन के मणिपुर दौरे पर राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी, जिसमें शांति बहाली की अपील की गई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार राज्य में शांति बहाली के लिए कुछ नहीं कर रही। यहां लोगों के पास ना तो खाना है और ना ही दवाएं। इस मामले पर PM की चुप्पी दिखाती है कि वो गंभीर नहीं हैं।
विपक्षी गठबंधन का कहना है कि NDA और PM मोदी को भी मणिपुर का दौरा करना चाहिए। विपक्ष चाहता है कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री संसद में बयान दें। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘विपक्षी सांसदों से अपील है कि वे पूरे देश को बताएं कि कांग्रेस के शासन में मणिपुर 6 महीने तक कैसे जलता रहता था, सैकड़ों लोगों की जान चली जाती थी और फिर भी किसी गृह मंत्री या प्रधानमंत्री ने संसद में कोई बयान नहीं दिया।’

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!