1-08-2023
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद एंड टौबेगो (पोर्ट ऑफ स्पेन) के ब्रायन लारा अकादमी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला भारत ने जीता, वहीं दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया।
भारतीय टीम पर 17 साल बाद वेस्टइंडीज से सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं, यदि टीम इंडिया हार जाती है, तो लगातार 13 सीरीज जीतने के बाद कोई सीरीज गंवाएगी।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी