31-07-2023
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में अब तक 187 लोगों की मौत हुई है, 34 लापता हैं। तेलंगाना में एक हफ्ते में 18 लोगों की मौत हो गई। करीब 12 हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। आज केंद्र की एक टीम यहां बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी। उत्तराखंड के चमोली में लैंडस्लाइड के बाद करीब 2 घंटे तक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद रहा।हिमाचल में भारी बारिश से 5,536 करोड़ रुपए की निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। 699 घर पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं, 468 सड़कें 16 दिन से बंद पड़ी हैं। आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?