20-07-2023
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स ट्रायल में मिली छूट का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा है। हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और संजीत कलकल ने विनेश-बजरंग को डायरेक्ट एंट्री देने के भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के फैसले को चैलेंज किया है। मांग है कि किसी भी पहलवान को ट्रायल में कोई छूट न दी जाए। इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।
IOA की एडहॉक कमेटी 22 और 23 जुलाई को एशियन गेम्स के ट्रायल करा रही है। इसमें विनेश और बजरंग हिस्सा नहीं लेंगे। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों में विनेश और बजरंग शामिल थे। ओलिंपियन योगेश्वर दत्त समेत कई रेसलर्स ने कहा है कि विनेश और बजरंग को छूट देने से कई योग्य पहलवान पीछे रह जाएंगे।
More Stories
प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव में तोड़ा राहुल गांधी का रिकॉर्ड ,कांग्रेस के लिए बनी एक नई उम्मीद
सपा कुंदरकी उपचुनाव के नतीजों को चुनौती देने के लिए कोर्ट का रुख करेगी, आरोप – चुनाव में हुआ था हंगामा और धांधली
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की जीत, शिंदे और फडणवीस ने दिया अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान