20-07-2023
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स ट्रायल में मिली छूट का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा है। हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और संजीत कलकल ने विनेश-बजरंग को डायरेक्ट एंट्री देने के भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के फैसले को चैलेंज किया है। मांग है कि किसी भी पहलवान को ट्रायल में कोई छूट न दी जाए। इस मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।
IOA की एडहॉक कमेटी 22 और 23 जुलाई को एशियन गेम्स के ट्रायल करा रही है। इसमें विनेश और बजरंग हिस्सा नहीं लेंगे। कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों में विनेश और बजरंग शामिल थे। ओलिंपियन योगेश्वर दत्त समेत कई रेसलर्स ने कहा है कि विनेश और बजरंग को छूट देने से कई योग्य पहलवान पीछे रह जाएंगे।
More Stories
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खत्म हुई ‘No Detention Policy’, जानें क्या हुए बदलाव
पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली शूटर मनु भाकर को ‘खेल रत्न’ की लिस्ट से क्यों किया गया बाहर?
नालंदा की वो मस्जिद जिसकी देखभाल करते हैं हिंदू, सांप्रदायिक सद्भावना की अद्भुत मिसाल