03-08-2023
बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की मौत फांसी लगाने से हुई है। इस बात का खुलासा शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।कहा जा रहा है की ब्याज मिलाकर नितिन देसाई पर कर्ज की रकम 250 करोड़ रुपए हो चुकी थी। कंपनी ने वसूली के लिए कानूनी कदम उठाए थे। कंपनी ने वहां के जिलाधिकारी को भी स्टूडियो जब्त करने का प्रस्ताव दिया था। एन डी स्टूडियो के सील होने की भी आशंका बनी हुई थी। दूसरी तरफ नितिन के फोन से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें चार लोगों का जिक्र है। इन सारे पहलुओं की जांच पुलिस कर रही है।

More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!