29-07-2023
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर, भारत से पाक गई अलवर की अंजू के बाद राजस्थान में एक और ऐसा ही मामला सामने आया। सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुची, जिसे CISF ने पकड़ लिया। लड़की पर शक तब हुआ जब उसने एयरपोर्ट पर पाकिस्तान का टिकट मांगा। पहले तो उसने खुद को पाकिस्तानी बताया, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद बताया कि वो लाहौर के एक लड़के असलम लाहोरी से प्यार करती है। उसी से मिलने पाकिस्तान जा रही है। असलम ने ही बोला था कि एयरपोर्ट पर खुद को पाकिस्तानी बताना।
आज से ठीक 9 दिन पहले अंजू नाम की महिला राजस्थान से पाकिस्तान चली गई थी। उसने वहां जाकर अपना नाम बदलकर फातिमा कर लिया और फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया। इससे पहले सीमा हैदर नाम की महिला प्रेमी सचिन से मिलने पाकिस्तान से भारत आई थी, जिसके बाद ATS मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि यह हनीट्रेप का मामला लगता है। लड़की का आरोपी ने ब्रेन वॉश किया था। लड़की ने पूछताछ में बताया है कि उसकी अन्य दोस्त भी इंस्टाग्राम पर असलम लाहौरी के साथ बातें करती हैं। ऐसे में पुलिस लड़की के मोबाइल फोन से असलम का इंस्टाग्राम अकाउंट चैक कर रही हैं। पता किया जा रहा है कि वह भारत की कितनी लड़कियों के संपर्क में था।
More Stories
देशभर में 45 स्थानों पर लगा रोजगार मेला, PM मोदी ने 71 हजार लोगों को बांटे जॉइनिंग लेटर
यूपी में खालिस्तानी आतंकियों का सफाया, 3 आतंकी ढेर
बुलंदशहर में मिला 50 साल पुराना मंदिर, पुनर्निर्माण की मांग