31-07-2023
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में हुए आतंकी हमले में 44 लोगों की मौत हुई है, वहीं 200 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। ये ब्लास्ट सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली में हुआ। हमलावर पार्टी समर्थकों के बीच ही मौजूद था। इसलिए फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है। JUI-F कट्टर इस्लामी संगठन है और इसके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अफगान तालिबान से करीबी रिश्ते हैं। लिहाजा इस बात की आशंका कम है कि ये हमला तालिबान ने किया होगा। पाकिस्तान सरकार और तालिबान के बीच बातचीत कराने में भी जमीयत चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान का अहम रोल था। हालांकि बाद में यह बातचीत नाकाम हो गई थी।
More Stories
कड़कड़ाती ठंड का कहर! 72 घंटे में 29 मौतें, 17 राज्यों में कोल्ड वेव अलर्ट
M. S. University के विवादास्पद VC का इस्तीफ़ा, हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले ही लिया फैसला
मुंबई पहुंचा कोरोना जैसा HMPV, 6 महीने की बच्ची वायरस से संक्रमित