24-07-2023
दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। रविवार सुबह हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर सुबह 7 बजे 205.81 मीटर तक था, लेकिन शाम 4 बजे वाटर लेवल खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर निकलकर 206.31 मीटर तक आ गया। रात 10 बजे वाटर लेवल 206.44 मीटर पर पहुंच गया।
निचले इलाकों में रहने वाले जो लोग पानी कम होने के बाद अपने घरों में लौट आए थे, प्रशासन ने उन्हें फिर राहत शिविरों में भेज दिया है। दिल्ली में शाम को कई इलाकों में बारिश हुई है।
शनिवार को हिमाचल के कुल्लू व शिमला में बादल फटने की घटनाएं हुईं, वहीं अलग-अलग हादसों में 7 मौतें भी हुई हैं। इससे प्रदेश में मानसून में मरने वालों की संख्या 154 हो गई है।
महाराष्ट्र के इर्शालवाड़ी गांव में लैंडस्लाइड के चार दिन बाद भी 57 लाेग लापता हैं। मरने वालों की संख्या 27 हाे गई है। यवतमाल में बाढ़ में फंसे 45 लाेगाें को एयरफोर्स के दाे हेलिकॉप्टर्स की मदद से एयरलिफ्ट किया गया।

More Stories
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंक का सफाया या नए खतरे की दस्तक?
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद