18-07-2023
इस्लाम में महिलाओं को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है। लेकिन जमशेदपुर के कपाली ताजनगर के समाज सेवक डॉ नुरुजुमान खान देश की पहली ऐसी मस्जिद बनवा रहे है जो सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए होगी। इस मस्जिद में पुरुषो के आने पर पाबंदी होगी। साथ ही इमाम से लेकर दरवान सहित के सभी काम महिलाओं द्वारा किया जायेगा।
आपको बता दे इस साल के अंत तक मस्जिद बन कर तैयार हो जायेगी। मस्जिद का नाम प्रोफेट मोहम्मद की बेटी सैयेदा जहरा बीबी फातिमा के नाम पर रखा जायेगा। आपको बता दे मस्जिद डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। माजिद में एक साथ कुल 500 महिलाए पांच समय की नमाज, सामूहिक तरावीह और इजित्मा (सामूहिक बैठक) कर सकेंगी।
बता दें कि करीब 25 सालों से नूरुज्जमां खान अल-इमदाद एजुकेशन वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी बनाकर गरीब बच्चियों के लिए हाईस्कूल चला रहे है। इस सोसायटी के वो महासचिव भी हैं। उनका कहना है कि पुरुषों के साथ जब महिलाएं हज करने जा सकती हैं तो उनके मस्जिद जाने में एतराज किस बात का है। इस मस्जिद में महिलाएं बिना किसी बंदिश के अपने धर्म की रीतियों का पालन करने के साथ साथ आपस में मिलकर नई-नई चीजों को सीखकर जीवन के नए पहलुओं को भी सीखेंगी।

More Stories
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंक का सफाया या नए खतरे की दस्तक?
ज़िद ,नशा और रफ़्तार का खूनी खेल; वडोदरा हिट एंड रन की पूरी कहानी
जानें कहां स्थित है औरंगज़ेब की कब्र, जिसे हटाने को लेकर छिड़ा नया विवाद