24-07-2023
वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया है। 30 सदस्यीय ASI टीम आज सोमवार सुबह 6.30 बजे ज्ञानवापी पहुंच गई। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे के बहिष्कार का ऐलान किया है। सर्वे और सावन के सोमवार को देखते हुए वाराणसी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। परिसर के बाहर और आसपास 2000 से ज्यादा जवान तैनात हैं।
21 जुलाई यानी शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी में सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर के ASI सर्वे के आदेश दिए थे। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि, उस पर आज सुनवाई से पहले ही ASI ने सर्वे शुरू कर दिया। ASI को 4 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट सौंपनी हैं।
ASI की टीम जांच के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण के साथ-साथ फावड़ा, झाड़ू भी अपने साथ लेकर आई है।
वहीं, मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला दिया।

More Stories
सुबह उठते ही बॉडी को ऐसे करें डिटॉक्स, चिया सीड्स से तैयार करें ये ड्रिंक
रंगों का पर्व होली
स्वतंत्र विचार बनाम राजनीतिक विरोध – कौन सही, कौन गलत?