VNM
बॉलीवुड गपशप
28-07-2023
गुजराती फिल्मों के इस नए दौर में प्रसिद्ध नाट्यकार सिद्धार्थ रांदेरिया के साथ वडोदरा की अभिनेत्री सोनाली लेले देसाई की नई फिल्म आ रही है….हूं अने तू…।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-29-at-12.33.24-PM-1-576x1024.jpeg)
30 अगस्त को समग्र थिएटर्स में सिद्धार्थ रांदेरिया और वडोदरा निवासी अभिनेत्री सोनाली लेले देसाई अभिनीत फिल्म ” हुं अने तू ” आ रही है।एक नए कॉन्सेप्ट को ला रही इस फिल्म में पिता पुत्र की एक साथ शादी होने की कहानी में आते मोड़ ,कही पर
दर्शक को अचंभित करते है तो कही हंसी के फव्वारे फूटते हैं।
फिल्म के मुख्य अदाकार सिद्धार्थ रांदेरिया, स्वयं नाट्य मंच के सिद्धहस्त कलाकार है। दर्शक उनके एक एक वाक्य पर हंसे बिना नहीं रह सकते।उनके नाटक देखने के लिए दर्शक जमीन पर भी बैठने को तैयार रहते है।इस फिल्म में उनकी साथी कलाकार है ,वडोदरा की अभिनेत्री सोनाली लेले देसाई। सोनाली लेले भी एक बेहतरीन अदाकारा है।मॉडलिंग से लेकर वेब सीरीज और फिल्म तक का सफर अच्छा रहा है। पूरीपानी,निक्की,देसाई डायमंड्स हूं इकबाल जैसी फिल्मों और मॉडल के रूप में कई नेशनल एड में काम कर चुकी सोनाली लेले कहती हैं कि ,मॉडलिंग हो, वेब सीरीज हो ,या फिर फिल्मे हो, मेहनत का कोई पर्याय नहीं है। इन तीनों विधाओं में वक्त का थोड़ा बहुत डिफरेंस रहता है ,लेकिन शूटिंग के बाद भी डबिंग वगैरा का काम तो रहता ही है ।उनसे जब हमने पूछा कि गुजराती फिल्म ” हुं अने तु ” में सिद्धार्थ रांदेरिया के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ,तो उन्होंने इस अनुभव को बेहतरीन बताया । वे सिद्धार्थ रांदेरिया के व्यक्तित्व से प्रभावित है। ,”उनमें अपने पात्र में अभिभूत होते और शॉट खतम होते ही पुनः स्वयं में आ जाने की खूबी है।केमेरा रोलिंग के साथ ही उनमें उनका पात्र जी उठता है।”
गुजराती फिल्मों के इस नए दौर में आधुनिक टेक्नोलॉजी,समय अनुसार कथावस्तु,और शहरीकरण एक बार फिर गुजराती दर्शको को थियेटर में खींच कर ला रहा है। गुजराती फिल्में भी आकर्षण जमाने लगी है।यह गुजराती फिल्म उद्योग के लिए अच्छी निशानी है।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
सैफ अली खान के घर चोरी की कोशिश: आरोपी गिरफ्तार, क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
सैफ अली खान के घर पर हमला: चोरी की कोशिश या विवाद, जांच जारी