31-07-2023
कोरोना काल में दाहोद रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज रद्द कर दिए गए थे और उसके बाद से फिर पुनः शुरू नहीं होने पर दाहोद के लोगों की बारबार मांग उठी थी कि,जिन ट्रेनों के स्टॉपेज बंद हुए हैं, वह पुनः चालू कीये जाए ।इस बात को ध्यान में रखते हुए दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने रेलवे राज्य मंत्री से इस मामले विस्तृत चर्चा की।जिसके चलते अजमेर बांद्रा ट्रेन का दाहोद का स्टॉपेज मंजूर किया गया है ।यह ट्रेन सप्ताह में 3 बार चलती है, और तीनों दिन यह ट्रेन दाहोद स्टेशन पर रुकेगी। दाहोद के विधायक कन्हैया लाल किशोरी की उपस्थिति में बांद्रा अजमेर ट्रेन का स्टॉपेज पुनः शुरू किया गया , और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया । इस ट्रेन का दाहोद में स्टॉपेज मिलने से लोगों में खुशी है।
More Stories
उत्तरायण में सुरक्षा के लिए तंत्र सज्ज: 108 की 43 एंबुलेंस और 218 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जानें क्या करना चाहिए और क्या नहीं
कांचवाली डोरी के उत्पादन, भंडारण, बिक्री, खरीद, और उपयोग पर प्रतिबंध: 11-15 जनवरी तक होगी सख्त जांच
VMC के 300 से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन की जगह सरकार के नियमों के तहत मिलेगा 10-20-30 वेतनमान