26-07-2023
कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी हाईकोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (PRO) को कॉल और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली है। इसमें 50 लाख रुपए पाकिस्तानी अकाउंट में जमा करने को कहा गया है। कॉलर ने शूटर्स के नंबर भी शेयर किए हैं। जिन जजों को मारने की धमकी दी गई है उनके नाम हैं- जस्टिस मोहम्मद नवाज, एच टी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नानवार, के नटराजन और वीरप्पा। कॉल इंटरनेशनल नंबर से आई थी और धमकी देने वाले ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज भेजा था।
More Stories
विश्वामित्री में बाढ़ की समस्या का हल: चेकडैम और गहरे तालाबों से जलभराव रोकने की तैयारी
Lohri 2025 : लोहड़ी का पर्व क्यों मनाया जाता है? जानिए इसका महत्व
काशी में स्टीव जॉब्स की पत्नी को क्यों नहीं दी गई शिवलिंग छूने की अनुमति ? जानें कारण