29-07-2023
MP के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निरवा पिछले 3 दिनों से लापता है। रेडियो कॉलर ID में खराबी की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। वन विभाग अब ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश कर रहा है। चीता के लापता होने से विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कूनो के अधिकारी 24 घंटे उन पर निगरानी का दावा करते हैं।
देश में 70 साल बाद सितंबर 2022 में चीतों की वापसी हुई। साउथ अफ्रीका और नामीबिया से कुल 20 चीते भारत लाए गए। एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया, जिससे उनकी संख्या 24 हो गई। इनमें से अब केवल 16 चीते ही बचे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी चीतों की मौत पर नाराजगी जाहिर कर चुका है और केंद्र को उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दे चुका है।
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से पांच की मौत हो चुकी है। इनके अलावा भारत में पैदै हुए चार में से तीन शावकों की मौत भी हो चुकी है। यानी अब तक कुल 8 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है। मौजूदा हालातों में एक शावक सहित 11 चीते कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे़ में रह रहे हैं। निरवा लापता है, तीन अन्य चीते कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रहे हैं। मिसिंग चीते की तलाश ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड टीम कर रही है।
More Stories
देश में क्यों हो रही अनिल बिश्नोई की चर्चा? लॉरेंस बिश्नोई के उलट एक सच्चे संरक्षणकर्ता की कहानी
वडोदरा के काश पटेल बनेंगे अमेरिका की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसी CIA के प्रमुख? जानिए, कौन है ट्रंप का भरोसेमंद साथी?
‘अडानी का करोड़ों का प्रोजेक्ट रद्द कर दूंगा…’, चुनावी घोषणापत्र में उद्धव ठाकरे ने किए कई सारे बड़े वादे